(रायपुर ब्यूरो ) | खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की समीक्षा हेतु सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में 18 नवम्बर को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित किया गई है |
उल्लेखनीय है कि धान उपार्जन का कार्य आगामी 1 दिसम्बर से प्रारंभ किया जाना है। यह समीक्षा बैठक न्यू सर्किट हाउस रायपुर के भूतल स्थित मीटिंग हॉल में सुबह 11 बजे से होगी। बैठक में संभाग के कलेक्टर , खाद्य नियंत्रक, खाद्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, जिला विपणन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपैक्स बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक राज्य भण्डार गृह निगम उपस्थित रहेंगे |