देश दुनिया वॉच

देवउठनी के बाद गूंजीं शहनाइयां, नवंबर-अप्रैल तक ये होंगी शादी की शुभ तारीखें

Share this

नई दिल्ली : चुतुर्मास के बाद शादी-विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे तमाम शुभ कार्य तकरीबन चार महीने के लिए बंद हो जाते हैं. देवउठनी पर जब भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं तब सभी शुभ कार्य पुन: प्रारंभ होते हैं. 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का शुभ मुहूर्त खुल गया है. अब नवंबर-दिसंबर का महीना शादियों की शुभ तारीखों से भरा रहेगा. ज्योतिषविदों के अनुसार, इस दौरान कई शुभ तारीखें आएंगी जिनमें विवाह जैसे शुभ कार्यक्रम संपन्न किए जा सकेंगे.

चातुर्मास के दौरान बंद रहे शादी-विवाह, मुंडन जैसे शुभ काम अब देवउठनी एकादशी (14 नवंबर 2021) से शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक के शादी के कितने और कौन-से शुभ मुहूर्त हैं.

14 दिसंबर तक शादियां ही शादियां- देव उठनी से लेकर 14 दिसंबर तक यानी पूरे एक महीने शादी-विवाह के लिए अच्छा समय रहेगा. 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास लगेगा जिसमें शादियां नहीं होंगी. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मलमास में सभी प्रकार के शुभ कार्य वर्जित होते हैं. 14 जनवरी को मलमास समाप्त होने के बाद शादी-विवाह जैसे शुभ काज फिर से किए जा सकेंगे.

नवंबर 2021 में विवाह की शुभ तारीखें: ज्योतिषियों के अनुसार, नवंबर में विवाह का पहला शुभ मुहूर्त 14 नवंबर को था. अब 15, 16, 20, 21, 22, 28, 29 और 30 नवंबर की तारीख को विवाह की शुभ घड़ी आ रही है.

दिसंबर 2021 में विवाह की शुभ तारीखें: नवंबर के बाद दिसंबर में 1, 2, 6, 7, 8, 9, 11 और 13 को विवाह का शुभ मुहूर्त बन रहा है. दिसंबर की ये सभी तारीखें शादी-विवाह के लिए उत्तम हैं.

जनवरी 2022 में विवाह की शुभ तारीखें: साल 2022 में 14 जनवरी तक मलमास रहेगा. इसके बाद 22, 23, 24 और 25 जनवरी को विवाह के लिए शुभ तारीखें आएंगी.

फरवरी 2022 में विवाह की शुभ तारीखें: इसके बाद फरवरी 2022 में फिर से जमकर शादियां होंगी. 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा. आप किसी भी शुभ तिथि में ये शुभ कार्य कर सकते हैं.

मार्च 2022 में विवाह की शुभ तारीखें: साल की तीसरे महीने मार्च में विवाह के लिए केवल 2 शुभ मुहूर्त बनेंगे. इस महीने केवल 4 मार्च औ 9 मार्च को शादी करना शुभ रहेगा.

अप्रैल 2022 में विवाह की शुभ तारीखें: अप्रैल का महीना भी विवाह की शुभ तारीखों से भरा रहेगा. इस महीने 14, 15, 16, 17,19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 अप्रैल विवाह की शुभ तिथियां होंगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *