रायपुर। आबकारी विभाग ने IP क्लब का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नवा रायपुर में स्थित IP क्लब में देर रात तक नशे की पार्टी चलने का मामला उजागर हुआ था। शिकायत मिलने के बाद रायपुर SP ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा था,और बार लाइसेंस निरस्त करने की बात कही थी।
- ← क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ रुपए मूल्य की 2 घड़ियां जब्त
- डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, देहारगुड़ा, मैनपुर में हुआ बाल- मेला, व हवन यज्ञ का आयोजन →