रायपुर वॉच

रायपुर में सोना 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 69,500 रुपये प्रति किलो पहुंचा, बीते दो दिनों में ही चांदी 2,000 रुपये महंगी

Share this

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव के सोने-चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। सप्ताह के आखिरी दिन सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 50,500 रुपये और चांदी प्रति किलो 69,500 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से दोनों कीमती धातुओं में तेजी मंदी का दौर बना रहेगा।सराफा संस्थानों  में इन दिनों गहनों की लाइटवेट रेंज के साथ ही हैवी व फैशनेबल गहनों की रेंज है। उपभोक्ता इसे काफी पसंद भी कर रहे है। सराफा संस्थानों में इन दिनों बनवाई में छूट व उपहार योजना का फायदा दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है।इन दिनों गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां और बैंकिंग संस्थान भी गोल्ड लोन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रही है। उपभोक्ताओं को आसानी से गोल्ड लोन उपलब्ध कराने के साथ ही कम से कम ब्याज दर भी है। इसलिए गोल्ड लोन भी इन दिनों बढ़ गया है।

चांदी 2,000 रुपये उछली
सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आई है। दो दिनों में ही चांदी 2,000 रुपये महंगी हो गई। बताया जा रहा है कि चांदी की औद्योगिक क्षेत्रों में मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके चलते ही कीमतों में तेजी आ रही है।

धनतेरस के बाद गिरे थे दाम
धनतेरस के दूसरे ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ गई थी। सोना 48 हजार 500 के स्तर पर आ गया था और चांदी की कीमतें भी 65 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी। लेकिन इसके बाद ही कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *