- पुराने बस स्टैंड में वाहन पार्किंग हेतु और अधिक जगह बनाने की कवायद तेज़
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर दो पहिया तथा चारपहिया वाहनों की पार्किंग कांकेर शहर के लिए एक बहुत पुरानी समस्या रही है, जिसे किस्तों में हल किया जा रहा है ,फिर भी राहत नहीं मिल रही है। पहले 6 माह पूर्व पुराने बस स्टैंड में जगह की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अचानक नगरपालिका का मूड दुकानें बनाने का हो गया और उसके अमले ने देखते ही देखते पुराने बस स्टैंड की पार्किंग वाली आधी जगह पर कब्ज़ा कर दर्जनों दुकानें तैयार करनी शुरू कर दी, जिसके कारण आम जनता को एक बार फिर पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ा । इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच गई, जिसके बाद आज प्रशासन कुछ हरकत में आया है और सुबह सवेरे एसडीएम कल्पना ध्रुव तथा अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर पुराने बस स्टैंड के मारवाड़ी होटल के आसपास नदी के किनारे बहुत सा मलबा हटाकर उस स्थान को पार्किंग के योग्य बनाया। अब यहां लावारिस किस्म की दोपहिया, चार पहिया वाहन भी खड़ी रहेंगी तो यातायात में कोई बाधा नहीं आ सकेगी। कांकेर की जनता ने एसडीएम कल्पना मैडम के इस आकस्मिक कदम का स्वागत किया है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आवश्यकता पड़ने पर पुराने बस स्टैंड में पार्किंग की समस्या से निपटने हेतु और अधिक तोड़फोड़ भी की जा सकती है।