प्रांतीय वॉच

नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जिले के कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.मिरे, विद्यालय के प्राचार्य रचना श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग माडल बनाये गये थे, वहीं आनंद मेला में पारंपरिक पकवान बनाकर स्टाल लगाया गया था,जिसे बहुत सराहा गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 11वीं के यशस्वी नेताम ने होलोग्राम प्रोजेक्ट,सूरज कथोलिया एवं नीतेश मरकाम ने रूम हीटर, अंकिता कोरार्म , तृप्ति लेडिया ने ड्रिप इरिगेशन,साक्षी एवं अनिशा गोरी ने वाल्कैनो, चिराग सिन्हा एवं नितीश सांडिल्य ने एटोमिक स्ट्रक्चर आफ बोरोन,काजल सिन्हा ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग, भूमिका झांगेल,विभु नेताम द्वारा विंड पावर जनरेटर, वैशाली चौरसिया ने मनुष्य हृदय संरचना,जमाल ख़ान और हर्ष ने मनुष्य उत्सर्जन तंत्र, जितेश नाग द्वारा श्वसन तंत्र, रिफ़त खान,शुभम सोनी द्वारा प्रकाश संश्लेषण, अनसिया जैन ने रक्त परिसंचरण तंत्र,आशी सिन्हा ने रक्त पवन चक्की, विनीता साहू, सपना नेताम द्वारा सोलर इरीगेशन, कशिश द्वारा पवन चक्की, प्रशांत तोमर, दिव्यांश द्वारा टोल प्लाजा, रानू गुप्ता, इम्तियाज द्वारा चैनल का वितरण और कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हर्ष रामटेके ,जतिन पोया द्वारा ए.टी.एम.तथा दीक्षा दुबे द्वारा विभेदीकरण,समक्ष हिरदानी ने सांची स्तूप और कक्षा 10वीं के विद्यार्थी मोहित एवं मयंक सोनकर द्वारा एस.बी.आई., जागृति साहू ने पाइथागोरस प्रमेय, श्रेया केमरो ,भूमि साहू ने त्रिकोणमितीय ज्यामिति समीकरण, भूपेंद्र साहू द्वारा पाइथागोरस प्रमेय का वर्किंग माडल बना कर प्रदर्शित किया गया था।
इसी प्रकार आनंद मेला में विनीता एवं समूह द्वारा समोसा-चाट, भूमि एवं समूह द्वारा चना चटपटी, ओमकार एवं समूह द्वारा वी.आई.पी.मोमास, भूमिका एवं समूह द्वारा स्प्राउट चाट, मोहित एवं समूह द्वारा आईसक्रीम,ओम एवं समूह द्वारा पोपकार्न एवं खेलो और जीतो, हिमांशी एवं समूह द्वारा पानी पूरी, रवनीत, मोनिका एवं समूह द्वारा एप्पल खीर, जमाल एवं समूह द्वारा भेल और चाय, वेदिका एवं समूह द्वारा कप केक, पूजा एवं समूह द्वारा ब्रेड पकोड़ा, एश्वर्य एवं समूह द्वारा भेलपुरी,साक्षी एवं समूह द्वारा इडली, ढोकला,फरा और अनुष्का एवं समूह के छात्र-छात्राओं द्वारा पावभाजी,आलुगुन्डा,वाईट ढोकला, सेंडविच का स्टाल लगाया गया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *