कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में शराब के नशे में दो मनचलों को राह चलती युवती पर कमेट पास करना महंगा पड़ गया। युवती के चिल्लाने पर जमा हुई भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटर। छेड़छाड़ का शिकार हुई युवती ने भी मनचले को चप्पलों से पीटा और जमकर थप्पड़ भी बरसाए। युवक का दूसरा साथी मौके से भाग निकलने में सफल रहा। युवक को बाद में पुलिस को सौंपा गया अथवा नहीं इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
राह चलती युवती पर कमेंट पास करना पड़ा महंगा : युवती ने चप्पल से धुना, भीड़ ने भी जमकर बरसाए लात-घूंसे
