तापस सन्याल/भिलाई : धर्मांतरण के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 15 नवंबर से धर्म जागरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। धर्म जागरण पखवाड़ा की शुरुआत 15 नवंबर को एचएससीएल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 38 खुर्सीपार स्थित हनुमान मंदिर से होगी। 15 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में प्रतिदिन दो पालियों में पदयात्रा निकाली जाएगी। संपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी।
भिलाई। धर्मांतरण के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 15 नवंबर से धर्म जागरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। धर्म जागरण पखवाड़ा की शुरुआत 15 नवंबर को एचएससीएल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 38 खुर्सीपार स्थित हनुमान मंदिर से होगी। 15 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में प्रतिदिन दो पालियों में पदयात्रा निकाली जाएगी। संपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी।
मनीष पाण्डेय ने बताया कि धर्म जागरण पखवाड़ा के दौरान 15 से 28 नवंबर के बीच प्रतिदिन दुर्ग से कुम्हारी तक अलग अलग क्षेत्रों से पदयात्रा निकाली जाएगी। पखवाड़े के समापन मौके पर कुम्हारी के खारून नदी तट से दुर्ग के शिवनाथ नदी तक बाइक रैली निकाली जाएगी। इस दौरान श्री राम जन्मोत्सव समिति का प्रयास रहेगा कि सर्व हिन्दू समाज के लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरुक किया जाए और धर्मांतरण जैसी विकृति को दूर किया जाए।
प्रेस वार्ता के दौरान मनीष पाण्डेय ने बताया कि धर्म जागरण पखवाड़ा धर्मांतरण के विरूद्ध चलाये जाने वाला एक अभियान है। समिति विगत 36 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के साथ आम जनमानस के सामाजिक हितों के लिए कार्य कर रही है। विगत 3 वर्षों से प्रदेश में लोगों का धर्मांतरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसके विरोध में समिति पदयात्रा का आय़ोजन कर रही है। जिसमें प्रत्येक प्रखण्ड में लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भले ही विभिन्न प्रांत के लोग विभिन्न भाषा बोलते हों लेकिन उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक वह एक धर्म का अनुसरण करता है वह है हिन्दू धर्म। वह सनातन संस्कृति का अनुसरण करता है जो शाश्वत चलती रहेगी, जिसका कभी अंत नहीं होगा।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति विगत 36 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रही है और निरंतर कार्य करती रहेगी। अब प्रदेश में इस तरह के मामले सामने हैं जिसके विरोध में हम कुम्हारी से लेकर दुर्ग तक इस पखवाड़े का आयोजन करने जा रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, रमेश माने, गारगी शंकर मिश्र, पियूष मिश्र, मदन सेन, जोगिंदर शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित