कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर। असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस रसोईया संघ के प्रदेश संयोजक हेमलता कश्यप (अंजलि) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जानकारी मिली है कि कोरबा जिला के पाली ब्लॉक एवं पोड़ी उपरोड़ा और सूरजपुर जिला में रसोइयों मध्यान भोजन संचालन करने वाले स्व सहायता महिला समूह से से ठगी की जा रही है रसोइयों का मानदेय बढ़ाने एवं रायपुर में हड़ताल कराने के नाम से सभी रसोइयों एवं मध्यान भोजन संचालन करने वाले स्व सहायता समूह से 6 हजार से 7000 रुपया मांग रहे हैं l
प्रदेश संयोजक हेमलता कश्यप ने कहां की सभी रसोइयों को सूचित करना चाहती हूं की रसोईया संघ के नाम से अगर कोई व्यक्ति रसोइयों का मानदेय बढ़ाने एवं हड़ताल कराने के नाम पर पैसा की मांग करते हैं तो प्रदेश असंगठित कामगार काग्रेस को सूचित करें ताकि हम उचित कार्यवाही कर सकें नीचे नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं हेमलता कश्यप अँजली रतनपुर 9301286967 62625818656 प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे 7354 29 99 99 l