प्रांतीय वॉच

सहकारिता चुनाव प्रभारी देवादास ने किसानों से की मुलाकात

Share this

संजय महिलांग/नवागढ़। शुक्रवार को आगामी समय मे होने वाले सेवा सहकारी समिति चुनाव के मारो मण्डल प्रभारी देवादास चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष अनुसुचित मोर्चा ने मण्डल में लोगो से जनसंपर्क कर चुनाव में भाजपा के समर्थन में मतदान करने अपील किया। उन्होंने सम्बलपुर, पुटपुरा एवं बुंदेला में जाकर किसान से मिलकर एवं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो से चर्चा कर सभी समितियों में चुनाव प्रभारी बनाने विचार किया। इस अवसर पर मिन्टू बिशेन मण्डल महामंत्री, सुभाष सोनी, अभिषेक राजपूत मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रेमु वर्मा मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा,मुचकुंद लोधी जनपद सदस्य, ओमप्रकाश वर्मा, डैनी ठाकुर,विजय डहरिया, बबलू बंधे,बाल शंकर वर्मा, वीरेंद्र घृतलहरे, गुडेश वर्मा, मुकेश वर्मा,कार्तिक घृतलहरे आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *