रायपुर वॉच

जन जागरण अभियान को सफल बनाने कांग्रेसी नेताओं को मिली जवाबदारी

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों, आसमान छूती महंगाई, और रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आयोजित जन जागरण अभियान के लिए प्रभारी मंत्री विधायक व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है साथ ही बिलासपुर शहर व ग्रामीण में भी वरिष्ठ कांग्रेस जनों को आयोजन को सफल बनाने के लिए जवाबदारी दी गई l
ब्लॉक क्रमांक 1 से शेख नजरुउद्दीन ब्लॉक क्रमांक 2 से श्रीमती सीमा सोनी ब्लाक क्रमांक 3 सरकंडा से अशोक शुक्ला ब्लॉक क्रमांक 4 रेलवे क्षेत्र से नरेंद्र बोलर बिलासपुर ग्रामीण से बिल्हा से राजकुमार अंचल मस्तूरी से त्रिलोक श्रीवास कोटा से महेश दुबे तखतपुर से विवेक बाजपेई सीपत से शिवबालक कौशिक बेलगहना से जितेंद्र पांडे रतनपुर से अरुण सिंह चौहान तिफरा नगर से अभय नारायण राय रतनपुर नगर से गणेश कश्यप तखतपुर नगर से विनोद दिवाकर सकरी से राजेंद्र कुमार साहू कांग्रेस के नेताओं को जवाबदारी मिली

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *