तापस सन्याल/भिलाई : दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार निगरानी की जा रही है हुक्का बार संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, कैफे, होटल पर विशेष टीम बनाकर चेकिंग कार्यवाही की गई। 23 थाना प्रभारियों की टीम द्वारा किया गया हुक्का बार एवं पेइंग गेस्ट हॉस्टल की अकस्मात चेकिंग कार्यवाही पूर्व में पुलिस के द्वारा सील बंद के आदेश का पालन की तस्दीक कार्यवाही करते हुए हुक्का बार पर पुनः चेक कर की गई पंचनामा कार्यवाही। आम जनों की सूचना पर पेइंग गेस्ट हॉस्टल में संदिग्ध गतिविधियों एवं हुक्का सेवन करने वालों पर भी किया गया चेकिंग कार्यवाही।
हुक्का बार संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, कैफे, होटल पर विशेष टीम बनाकर चेकिंग

