प्रांतीय वॉच

अब कम खर्च में बीमारियों से मिलेगी निजात: डॉ. विनय

Share this
  • बड़ा बाजार चिरमिरी में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का मनेन्द्रगढ़ विधायक ने किया लोकार्पण

चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । शहर की जनता को राज्य के मुखिया की एक और सौगात समर्पित.अब कम खर्च में बीमारियों से मिलेगी निजात उक्त कथन शुक्रवार को राज्य सरकार महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना के तहत धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का लोकार्पण करते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कही। विधायक श्री जायसवाल उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र की सम्मानित जनता को सस्ते दर में बेहतर गुणवत्तापूर्ण की दवाइयां उपलब्ध कराने का जो उद्देश्य हम लोगो ने लिया था वह आज पूर्ण हुआ । इन कार्यो से ही हम लोग ने अपने मुखिया को इस उपाधि से नवाजा है की भूपेश है तो भरोसा है. जो कहा वह किया. जो आप सभी के सामने है । छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जी महत्वकांक्षी योजना के तहत इस बड़ी सौगात को हम अपनी जनता के सामने दे रहे है जो अब कम खर्च में अपनी छोटी-बड़ी बीमारियों को दूर कर सकते है जिनके लिए उन्हें हजार दो हजार खर्च करने पड़ते थे वह अब महज सौ – दो – सौ में ही हो जाएगा । धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर आपको वह सब दवाइयां मिलेगी जो आपको बाहर से खरीदना पड़ता था । जिसमें गरीब से ग़रीब तबके को लाभ पहुंचाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार संवेदनशील है ।
बहरहाल कार्यक्रम के आयोजन अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीता डे, निगम कमिश्नर बिजेंद्र सिंह, सीएमओ रामेश्वर शर्मा, तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, निगम सचिव देश पाण्डेय, नगर निगम के समस्त एमआईसी पार्षद,एल्डरमैन,निर्वाचित पार्षद, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के साथ समस्त कांग्रेसजन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, व क्षेत्र के नागरिक बंधु मौजूद रहे जिनकी की गरिमामयी उपस्थिति में सस्ती दवा दुकान का फ़ीता काटकर शुभ आरंभ किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *