विकास अग्रवाल/खरसिया। नगर की समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब खरसिया सिटी के तत्वाधान में जिंदल के मशहूर डॉ. आज 13 नवम्बर को अग्रसेन भवन खरसिया में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी सेवा देंगे।जिसमे निःशुल्क नस, हृदय, छाती, जनरल सर्जरी एवं हड्डी रोग जांच शिविर सहित अन्य बीमारियों के चेकअप हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।उक्त मेडिकल कैम्प में डॉ. सिब कुमार पाढ़ी (एमएमएम सीएच) न्यूरो और स्पाइन विशेषज्ञ, डॉ. विलियम अलेक्जेंडर नंदा (MBBS , MD, DNB) हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीषा जजोदिया (MBBS, MS, DNB) जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. मंदीप सिंह टुटेजा (MBBS, DTCD, DNB) छाती और फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी (MBBS, MS) हड्डी रोग विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे। मेडिकल कैम्प के संबंध में किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए, आप 8827478405, 8827478052 , 9981887900, 7000017407 व 9826722041 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अग्रसेन भवन खरसिया में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का होगा आयोजन

