राजशेखर नायर/नगरी। छ. ग.शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर धमतरी, पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन पर नगरी अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी.सी कौशिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह के द्वारा बोराई फारेस्ट चेक पोस्ट को चेक करते हुए उड़ीसा से आने वाले वाहनों को सतत निगरानी कर चेक करने की निर्देश पोस्ट में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी|
बोराई फारेस्ट चेक पोस्ट में वाहनों कि की जा रही सतत निगरानी: मयंक रणसिंह

