नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी के बड़े नेता लगातार यूपी के दौरे पर हैं और जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं. क्योंकि राज्य में पार्टी पिछले साढ़े चार से सत्ता में है और विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. लिहाजा बीजेपी नए प्लान के जरिए विपक्ष हर हमले का जवाब देने की तैयारी में है. लिहाजा इसी की रणनीति के तहत केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के बड़े रणनीतिकार अमित शाह आज काशी के दौरे पर हैं. वह दो दिन काशी में रहेंगे. इसके साथ ही वह आजमगढ़ और बस्ती भी जाएंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
दरअसल, यूपी मिशन-2022 (BJP Mission-2022) में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह ने राज्य में फोकस किया है. अमित शाह लखनऊ का दौरा कर चुनावी माहौल बना चुके हैं. वहीं आज वह बनारस आ रहे हैं. गृहमंत्री आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेंगे और चुनाव के लिए सियासी रणनीति तैयार करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे और बनारस में इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
पार्टी बनाएगी जीत के लिए रणनीति
जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में बीजेपी संगठन के जिलों के प्रभारी व अध्यक्ष भाग लेंगे और इसमें यूपी विधानसभा चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की टीम भी शामिल होगी. बताया जा रहा है कि आज की बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल होंगे. असल में काशी की बैठक के जरिए अमित शाह पूरे पूर्वांचल के लिए रणनीति तैयार करेंगे. क्योंकि पूर्वांचल बीजेपी के लिए काफी अहम है. आज की बैठक का पहला सत्र चुनाव से पहले संगठन की कार्यशैली पर केंद्रित होगा और जबकि दूसरे सत्र का एजेंडा चुनाव पर तय किया गया है. इस बैठक में अमित शाह बताएंगे कि किस तरह से नाराज कार्यकर्ताओं को फिर से एक्टिव किया जाए.
कल आजमगढ़ और बस्ती जाएंगे अमित शाह
वहीं अमित शाह शनिवार को पं दीनदयाल बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में राजभाषा सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ जाएंगे और वहां पर वह एक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद दो बजे के बाद वे बस्ती जाएंगे. जहां जहां सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अमित शाह के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा
गृहमंत्री अमित शाह के काशी आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शाह त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा के तहत रहेंगे और कल ही सीआईएसएफ के अफसरों ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर उनके सुरक्षा का जाएजा लिया. अमित शाह के बनारस आने के मौके पर पुलिस अलर्ट मोड में है और ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट तैयार किया है, ताकि आम जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.