(रायपुर ब्यूरो ) | दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी एमआईसी सदस्य अध्यक्ष संस्कृति पर्यटन विरासत संरक्षण विभाग नगर पालिका निगम रायपुर के द्वारा पूरे वर्ल्ड में लगातार तीसरी दीपावली वार्ड की जनता के साथ मनाई वार्ड का हर परिवार मेरा अपना परिवार मैं हर परिवार का अभिन्न हिस्सा हूं ऐसा सोच रखने वाले पार्षद आकाश तिवारी ने वार्ड के 25 सौ परिवारों को दीपोत्सव की बधाई , ग्रीटिंग कार्ड , दीपक एवं शगुन की मिठाइयां घर घर जाकर भेंट की दीपावली के शुभ अवसर पर परिवार जनों के साथ खुशियां बांट कर तथा उनके साथ खुशियों के कुछ पल बिता कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर आगामी वर्षो के लिए नई उर्जा संचार करने एवं वार्ड के हर घर के चौखट में जाकर एक दिया जला कर अंधकार को मिटाने की चुनौती को स्वीकार किया श्री तिवारी अपने वार्ड में वर्ष भर सफाई की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले सफाई मित्रों को भी दिवाली की भेंट देकर सम्मानित किया पार्षद तिवारी द्वारा अपने वार्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है | वार्ड की जनता का आशीर्वाद भी पार्षद तिवारी को हमेशा प्राप्त होता रहता है |
- ← नक्सलियों ने रेता अपने ही साथी का गला, सैंकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में लगाई जन अदालत
- झीरम जांच रिपोर्ट पर अमित जोगी ने दी मुख्यमंत्री बघेल को चुनौती →