कोरबा.। कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में बुधवार तड़के कार क्रमांक सीजी 15 डी व्ही 5941 एवं टैंकर क्रमांक सीजी 12 ए क्यू 9244 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए हैं वहीं घटनास्थल पर कार चालक की मौत हो गई। दो अन्य सवार घायल हो गए जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल का उपचार जारी है। सूचना उपरांत मौके पर कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर कार की हालत देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
टैंकर-कार में भिड़ंत, 2 की मौत, दो घायल
