तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : नगर के बुधवारी पारा निवासी युवा दतिंदर सिंह भाटिया (रोषू) को राश्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल का प्रदेष अध्यक्ष चुना गया है। इसकी जानकारी मिलतें ही षहर के लोगों व षुभचिंतकों में हर्श की लहर दौड़ गई। उक्ताषय की जानकारी देते हुए राजा छाबड़ा ने बताया कि नेषनल ह्यूमन राइट्स के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की अनुषंसा पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदेष अध्यक्ष दतिंदर सिंह पिता तरलोचन सिंह भाटिया को बनाया गया है। वे संपूर्ण प्रदेष में संस्था का गठन कर मानव अधिकार के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी व एसपी को पत्र लिखकर सहयोग करनें की अपील की है। रोषू भाटिया के अध्यक्ष बननें पर मित्र राजा छाबड़ा सहित षहर के लोगों ने बधाई देते हुए हर्श जताया है।
दतिंदर भाटिया बनें मानव अधिकार सोशल जस्टिस काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष
