बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : ग्राम पंचायत कुन्ना में दिवाली अवकाश के अवसर पर अंतिम दिन में AISF ने पंचायत के छात्र छात्राओं को बैठक रखकर दूर दराज के स्कूल आश्रम छात्रावास में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को समय पर अपने संस्थानों में पहुचकर अपना अपना अध्ययन करने के लिए छात्र संगठन ने समझाया गया है,दूर दराज के सभी छात्र छात्राओं को समय पर स्कूल, आश्रम, छात्रावास में पहुँच कर नियमित पढाई करने करने प्रेरित किया गया है। पढाई में कभी लापरवाही नहीं करने कहा गया,और आगे की पढ़ाई के लिए सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर सभी छात्रों की समस्याओं को भी जाना हैं , और कहा कि समस्याओं पर ध्यान न दे आगे पढ़ाई पर ध्यान दे कोई छात्रों के साथ समस्या होती है तो छात्र संगठन व ग्राम पंचायत साथ रहने हौसला दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच व एआईएसएफ ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पोड़ियाम ने ग्राम पंचायत के समस्त दूर दराज स्कूलो में पढ़ने वाले छात्रों को अपनी अपनी अध्ययन संस्थानों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की सुविधा कर दिया गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से AISF के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम, AIYF के प्रदेश सचिव देवा राम मंडावी, पंचायत के प्रतिनिधि AISF के सचिव सुनील, विजय, बुधरा बारसे सहित कार्यकर्ता, छात्र छात्राए उपस्थित रहे हैं।
छिन्दगढ़ ब्लाक में स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक में शामिल हुए इस दौरान AISF के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने सुकमा जिले के स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक में भी शामिल हुए और आगे कहा कि अनियमित कर्मचारियों विगत दिनों से अपनी मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार ने इन कर्मचारियों के साथ जो जो चुनावी वादा में शर्त रखी थी शायद भूल गया, इससे साबित होता है कि इन कर्मियो के साथ धोखा दे रहा है अपनी वादो से मुखर गया है। अब समय आ गया है सरकार को सबक सिखाने कि आवश्यकता है, इस दौरान महेश कुंजाम ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा हर व्यक्ति की अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हैं, तो आपके साथ सरकार अन्याय कर रहा है तो हमारा सगंठन आपकी मांग साथ खड़ा रहेगा ।इस दौरान कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आयता वेको ने कहा कि हमारी लड़ाई व मांग के साथ खड़ा रहने के लिए संगठन को आभार व्यक्त किया।