दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा थाना जैजैपुर में दिनांक 4/12/2020 को एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि था दिनांक 02/12/2020 को इसकी लडकी अपनी सहेली के घर मे रात्री मे सोयी थी कि रात्रि मे करीबन 07 बजे आरोपी के द्वारा जबरन घर में घुसकर कर मेरी पुत्री का हाथ बाह पकडकर छेडखानी किया किसी को बताने पर जान से मार कर फेक दूगा कहकर धमकी दिया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अप ० क्रमांक – 146 / 2020 धारा 458,354,506 भादवि 8 पास्को एक्ट आरोपी सदानंद कर्ष पिता इंदल कर्ष सा ओडेकेरा के विरुद्ध दिनांक 04/12/2020 को कायम कर विवेचना में लिया गया , पीडिता का कथन कराया गया आरोपी की पतासाजी की जा रही थी पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ( भा.पु से ) . अति पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा ( रा.पु. सेवा ) के द्वारा महिला संबधी अपराधो के प्रकरणो मे अभियान चलाकर ततकाल कार्यवाही के दिशा निर्देश एवं अनु ० अधि o पुलिस सक्ती मो . तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार आरोपी षडानंद कर्ष उर्फ सदानंद कर्ष पिता इंदल कर्ष उम्र 23 साल साकिन ओडेकेरा को आज दिनांक 27 / 10 / 2021 को जैजैपुर मे गिरफतार किया गया । उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व आर ० क्रमांक 701 अरूण चन्द्रा , 484 देवनारायण चन्द्रा , 693 संतोष गबेल , 354 संतोष कश्यप , 81 जयपाल कवर का कार्य सराहनीय रहा ।
लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
