रायपुर : शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भपूेश बघेल, पूर्व राज्य सभा सदस्य श्री बी.के. हरिप्रसाद, यूगांडा और पेलेस्टाइन के कांउंसलर और अन्य अतिथियों ने गौर मुकुट और वाद्यय यंत्र मांदर धारण कर इस महोत्सव में शामिल कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
- ← कई बीमारियों में कारगर ब्लैक राइस की 50 एकड़ में खेती कर रहे किशोर
- लिव-इन के रिश्ते में हत्या: डीजे पर साथ नहीं नाची प्रेमिका को युवक ने पीट-पीटकर मार डाला, परिजन को सुना दी थी बीमारी से मौत की कहानी →