अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल के नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के बच्चों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टेस्ट में भाग लेकर अपने ज्ञान की अभिवृद्धि की। विगत सप्ताह से चल रहे इस तिमाही मूल्यांकन में सभी विषयों की टेस्ट के साथ-साथ बच्चों ने लिये ड्राईंग, राइम्स प्रयोजना कार्य, प्रेक्टिकल एवं सभी विषयों के प्रोजेक्ट वर्क सफलता पूर्वक बनाकर बच्चों ने अध्ययन अध्यापन के प्रति अपनी सजगता का परिचय दिया। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक छात्र/छात्राएॅं ऑनलाइन के माध्यम से टेस्ट में जुड़ रहे है तथा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्र/छात्राएऑफलाइन माध्यम से टेस्ट दे रहे हैं। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल विगत सत्र में भी ऑनलाइन, ऑफलाइन कक्षाओं का सफलता पूर्वक संचालन कर स्कूल के बच्चों के अध्ययन अध्यापन को सतत जारी रखा। पैराडाइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदर्शन कर रहा है, जिसका श्रेय प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, वरिष्ठ शिक्षक कर्णा दुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ई, दीपा व्यास, प्राची ठाकुर, हिमायनी रजक, दीपांजली गोगोई, शबाना परवीन, यांगचीन डोमा भूटिया आदि शिक्षकों को जाता है।
- ← चेंबर और नपा के दुकानदारों ने नपा अध्यक्ष का जताया आभार
- भाजपा राजनीति प्रेरित बात कर रही 1 दिसंबर धान खरीदी की आदर्श तारीख-कांग्रेस →