खरसिया। वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद तथा नगर पालिकाध्यक्ष राधा सुनील शर्मा के द्वारा अपने वार्ड का विकास निरंतर किया जा रहा है। एक दौर था जब इस वार्ड को सर्वाधिक उपेक्षा मिली थी ऐसे में रहवासियों ने पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए उनके नगर विकास के संकल्पों की सराहना की है। नगर पालिका अध्यक्षा के सतत प्रयासों से वार्ड का कायाकल्प किया जा रहा है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि यूं तो पूरे नगर के लिए परंतु विशेषकर वार्ड नंबर 14 के रहवासियों के लिए प्रत्येक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा संकल्प है। वर्तमान नगर सरकार ने जनहित के कार्य जैसे बिजली पानी सफाई इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार के सर्वे में खरसिया को विशेष रैंक प्राप्त हुआ है, वहीं नगर के विकास के लिए लगातार विभिन्न निर्माण कार्यों की वार्ड वार स्वीकृति करवाई जा रही है, साथ ही स्वीकृति मिलने पर विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं। मनोज महंत, राहुल महंत, कमलेश महंत, भरत राठौर, विजय साहू, दादू बघेल, पवन यादव, राजेश केसरवानी, राजकुमार, गणेश फोटवानी, आनंद शर्मा, मनोज भट्टाचार्य, अंकित फोटवानी, हेमंत सर महंत, छोटू महाराज, खगेश महंत, सीताराम, इंदिरा बघेल, पप्पू अग्रवाल, नागेश, गेंदूलाल, छोटे लाल, उमाशंकर, पुरुषोत्तम मीरी, सहित अनेक वार्ड वासियों ने वार्ड नंबर 14 के विकास को लेकर पालिकाध्यक्ष राधा सुनील शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
वार्डवासियों ने वार्ड के विकास को सराहा
