प्रांतीय वॉच

विरोध का अनोखा तरीका: भिलाई में जूता पालिश कर कमाए 750 रुपये को जोन कार्यालय को किया दान

Share this

भिलाई । भिलाई स्थित वैशाली नगर जोन कार्यालय में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। यहां लोग छठ पर्व के पूर्व तालाब सफाई की मांग करने पहुंचे थे। उन्‍होंने निगम प्रशासन से तालाबों की सफाई करवाने की बात कही तो निगम प्रशासन ने कहा दिया कि फिलहाल इसके लिए बजट नहीं है। इतना सुनते ही निवृतमान पार्षद पीयूष मिश्रा तत्काल लोगों का जूता पालिश करने भीड़ गए। उन्होंने जूता पालिश कर 750 रुपये कमाए और जोन कार्यालय को दान कर दिया। कहा कि आप लोग तालाब सफाई शुरू करें हम रोज इस तरह रकम देते रहेंगे।

हाउसिंग बोर्ड के निवृतमान पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है। कुछ ही समय में छठ पर्व आने वाला है। प्रतिवर्ष तालाबों में साफ -सफाई ,पुताई कार्य व प्रकाश व्यवस्था निगम द्वारा किया जाता रहा है, किंतु वर्तमान समय में नगर निगम के द्वारा तालाबों में की जाने वाली व्यवस्थाओं का बुरा हाल है।

हाउसिंग बोर्ड के तालाब में अभी तक पानी भरने की स्थिति नहीं हो पाएगी तलाक की सफाई तथा पुताई कार्य को कोई अता पता नहीं है। पूछने पर कहते हैं कि अभी इसके लिए बजट नहीं है।

तालाब सफाई के लिए निगम के पास बजट नहीं होनेे की बात पर निवृतमान पार्षद पीयूष मिश्रा, विनोद चौबे , एम जगन्नाथ , रामबाबू शर्मा, रंजीत सिंह, सुभाष गुप्ता, जीत शर्मा, पलाश लिहितकर, नितेश सिंह,हितेश वर्मा, रोहित दास ने लोगों के जूता पालिश किए। इससे प्रदर्शनकारियों को 750 रुपये आए हुई। जिसे वैशाली नगर जोन कार्यालय में जमा कराया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *