कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : लगभग डेढ साल कोरोना महामारी ने अपना भयावह दिखाया जिससे लोगो के मन मे डर बैठ गया। जिससे लोगो की आर्थिक व्यवस्था भी खराब हो गई है। कोरोना महामारी अभी गया ही नही लेकिन इसी बीच डेंगू ने अपना भयावह दिखाना शुरु कर दिया। डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी का शिकार कोई ना होने पाए, इसको मे ध्यान रखते हुए बिलासपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने तत्काल डेंगू जैसी बीमारी को ध्यान मे रखकर अलग -अलग क्षेत्र और अलग -अलग विधानसभा में पहुचकर डेंगू संबंधित लोगो को जागरुक कर दवाई का छिड़काव किया। प्रभात ने बिल्हा, बेलतरा, कोटा, लोरमी, मस्तूरी, मुंगेली, तखतपुर, और आज बिलासपुर विधानसभा मे लोगो के बीच पहुंचकर जन जागरूक कर और दवाई का भी छिड़काव किया। समाजिक कार्यकता राय ने कहा कि सभी अपने आस- पास के लोगो को जागरूक करे ।सभी लोग सावाधनी बरते ताकि कोई भी किसी प्रकार के बिमारी का शिकार ना होने पाए। युवा कार्यकर्ता ने कहा सभी लोग का स्वास्थ्य उत्तम रहे, सभी खुश रहे। इस अभियान मे दो क्षेत्र में नई जाग्रति समाजिक सेवा संस्थान का सहयोग रहा ।प्रभात के साथ मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार, सनी यादव, गौरव रजक, सुमित सिंह उपस्थित रहें। अब यह देखना होगा कि प्रभात राय आगे किस प्रकार क्या कार्य और समाजकी सेवा करते हैं।
डेंगू रोकथाम जागरूकता अभियान का कार्य कर प्रभात राय ने दिया सेवा भावना का परिचय

