दिल्ली। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दिल्ली में 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी दिल्ली में 10 जनपथ में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। इसके कुछ समय बाद ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 10 जनपद से बाहर निकलकर रवाना हो गए। बता दें कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली दौरे पर हैं, इसके पहले मोहन मरकाम ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, जहां मरकाम ने PCC की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी है। इस दौरान छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई है।
- ← आज भी जेल में कटेगी आर्यन खान की रात, जमानत पर अब कल सुनवाई होगी
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले, मार्च 2020 से अब तक सबसे ज्यादा 98.20 प्रतिशत रिकवरी रेट →