छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा के सिंगोडी पुलिस चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट पिपरिया घटोरी की एक 13 साल की बच्ची यहां शिकायत लेकर पहुंची कि उसके पिता ने सोमवार देर रात एक युवक की बरछी मारकर हत्या कर उसके शव को जंगल में दफना दिया है. मासूम बच्ची की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चौकी प्रभारी ने अमरवाड़ा एसडीओपी संतोष डेहरिया और अमरवाड़ा टीआई को इस बात की जानकारी दी और तत्काल पुलिस टीम ग्राम घाटपिपरिया पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत करने वाली बच्ची के पिता कन्हैया बारसिया को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. पुलिस को पहले आरोपी कन्हैया बारसिया पहले गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में जब बच्ची ने अपने कातिल पिता के सामने ही पुलिस को पूरी कहानी बयां कर दी तो कन्हैया भी टूट गया और उसने हत्या की वारदात को कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी के द्वारा जिस जगह मृतक का शव दफनाया गया था, वहां से शव बाहर निकाला.
पहले पी शराब, फिर कर दी हत्या
एसडीओपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मृतक अजेश वर्मा अमरवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छुई में रहता था, तथा उसकी आरोपी कन्हैया बारसिया से कोई जान पहचान नहीं थी. सोमवार देर शाम अजेश वर्मा अपनी बाइक में घर की तरफ वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे कन्हैया मिल गया था, कन्हैया ने अजेश से लिफ्ट ली थी. इसके बाद दोनों ने पिंडरई में साथ बैठकर शराब पी. बाद में मृतक कन्हैया से कहने लगा कि उसे भूख लगी है, जिसके बाद कन्हैया उसे अपने घर घाट पिपरिया लेकर आ गया, यहां दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद कन्हैया ने उसे धोखे से जंगल की तरफ ले गए तथा बरछी मारकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसके शव को घर से थोड़ी दूर ले जाकर जंगल में दफना दिया. 13 साल की मासूम बच्ची यदि अपने हत्यारे पिता की शिकायत करने सिगोड़ी चौकी नहीं जाती तो शायद यह मामला भी मृतक की तरह दफन हो जाता, क्योंकि इस घटना की अकेली चश्मदीद मृतक की बच्ची बताई जा रही है.