- अप क्रमांक 401/21 धारा 294,325,353,506,34भादवि नाम
- प्रार्थी:- लीलाराम साहू की ओर से निरीक्षक शेर सिंह बंदे नाम गिरफ्तार आरोपी:- बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर
महासमुंद। आवेदक लीला राम साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लोरमी जिला मुंगेली हाल मुकाम कलेक्टर कालोनी महासमुंद द्वारा उसके साथ मारपीट होने के संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र पेश किया गया जिसकी जांच पर पाया गया कि दीपक ठाकुर, बबलू हरपाल तथा अन्य व्यक्ति कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद आये और आने के बाद कार्यालय के सी.एस.एम.सी.एल. कक्ष में प्रवेश किये आरोपीगण बबलू हरपाल तथा दीपक ठाकुर व अन्य व्यक्तियों ने प्रार्थी पर कार्यालयिन कार्य करने दौरान मारपीट किया मारपीट की वजह से प्रार्थी को गंभीर चोट आई तथा दाहिने आंख के उपर से खून बहने लगा। विजय सेन शर्मा सहायक आयुक्त आबकारी तथा रविकांत जायसवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बीच बचाव करते हुए प्रार्थी को बचाया गया। जांच पर अपराध धारा सदर 294, 325, 506, 353, 34 भादवि0 अपराध पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दोनो आरोपी बबलू हरपाल एवम दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।