प्रांतीय वॉच

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर में यातायात पुलिस छात्रों को यातायात नियमों का दी शिक्षा

Share this

समैया पागे/बीजापुर : छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार सड़क दुर्घटना को लेकर बीजापुर यातायात पुलिस सड़क के साथ साथ अब नव निहाल स्कूली बच्चों को सड़क पर बयक चलने ,राहगीरों की मदत किस तरह करने की बात सीखा रहें है… वही बीजापुर ज़िले के एसपी कमलोचन कश्यप व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला द्वारा ज़िले में हो रहे सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाए हुए यातायात सुरक्षा का पालन के लिए स्कूलो का चयन किया गया उसी तारतम्य में प्रभारी रक्षित निरीक्षक सतीश ध्रुवे द्वारा सोमवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर के विद्यार्थीयों , एनसीसी, स्कॉउट गाईड के छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात एक ऐसा विषय वस्तु है हिससे कोई भी व्यक्ति अछुता नहीं है, चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो, रोजगार पर हो या बेरोजगार हो व्यापारी या श्रमिक हो सभी को अपने जीवन निर्वहन के दौरान इन नियकों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाओं घटित होती है इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रेफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलाना,, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करना, जेब्रा क्रॉसिग, गुड सेमेरिटन, लायसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण व दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने की सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि के साथ यातायात के अनिवार्य, चेतावनी व सूचनात्मक संकेतों का ज्ञान होना चाहिये । जिससे देश का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी उम्र का हो यदि वह सड़क का प्रयोग करता है तो उसे यातायात नियमों की जानकारी ही नहीं अपितु नियमों का पालन करना चाहिए । छ.ग. में प्रतिवर्ष लगभग 14,500 सड़क दुर्घटना होती है जिसमें से मृत्यु 4,000 लोग मारे जाते हैं एवं 13,000 लोग गंभीर रूप से घायल होते है, उसी प्रकार जिला बीजापुर में जनवरी से सितम्बर 2021 तक 102 सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें 44 लोगो का मृत्यु हुआ है एवं 119 लोग गंभीर रूप से घायल हुई है। वर्ष 2020 की अपेक्षा मृत्यु दर में 9.37 प्रतिशत की वृध्दि हुई जो चिन्ताजनक है व अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं दोपहर 12ः00 बजे से रात्रि 21ः00 बजे के मध्य घटित हो रही है। जिले में अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं दोपहिया वाहन से हो रही है । इसका मेन कारण है तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने से हुआ है। उक्त जागरूता अभियान के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर प्राचार्य, विद्यालयीन स्टाफ, खण्ड शिक्षक अधिकारी बीजापुर , नरवेद सिंह जिला संगठन आयुक्त भारतीय स्काउट गाइड एवं जितेन्द्र कोन्ड्रा सहायक शिक्षक बीजापुर एवं सहायक उप निरीक्षक विजय मण्डावी एवं अवध सिन्हा, रामेश्वर नेताम, लकेश्वर पुरैना , सुरेश मेश्राम, प्रवीण चापड़ी एवं यातायात पुलिस स्टाफ बीजापुर सहित काफी संख्या में विद्यालयीन छात्र -छात्राओं उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *