प्रांतीय वॉच

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर दवाई मिलने से लोगों को हो रही है बचत, दवाओं में 50 प्रतिशत तक छूट से आर्थिक भार हुआ कम

Share this
  • उषा देवी को 315 रूपये के दवाईयों के लिए चुकाने पड़े मात्र 157 रूपये, वहीं रविन्द्र ने 1 हजार रूपये के दवाईयों के लिए चुकाएं मात्र 547 रूपये, कहा-संवेदनशील शासन की जनकल्याणकारी योजना से समाज के सभी वर्गों को मिलेगा सीधा लाभ

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : शासन की जन कल्याणकारी योजना श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर दवाई मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है तथा लोगों को पैसों की बचत हो रही है। मेडिकल स्टोर में दी जा रही छूट के कारण लोग दवाईयां लेने के लिए इन्हीं दुकानों का रूख कर रहे हैं। जिला एवं सत्र न्यायालय, रामानुजगंज के सामने स्थित नगर पंचायत कॉम्पलेक्स में 20 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। इन मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदने पर 50 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 71 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। श्री धन्वंतरी मेडिकल में कुल 251 दवाइयां तथा 27 सर्जिकल आइटम, सौंदर्य प्रसाधन और हर्बल उत्पाद मिलेंगे। यहां मिलने वाली दवाईयां 20 ब्रांडेड कम्पनियों की होगी जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त भी है। धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में पहंुची उषा देवी ने बताया कि वे नियमित अंतराल में जरूरी दवाईयां खरीदती है, जिसमें काफी पैसे लगते हैं। उन्होंने बताया कि चौक में लोगों से बात करते हुए सुना कि जिला न्यायालय के सामने सस्ती दवा दुकान खुली है, जिसमें बहुत सस्ते दर पर दवाई मिल रही है। श्रीमती उषा देवी ने अपनी नियमित दवाईयां जब यहां से खरीदी तो उन्हें सीधे-सीधे 50 प्रतिशत से अधिक की छूट मिली। 315 रूपये की दवाईयों के लिए उन्हें सिर्फ 157 रूपये चुकाने पड़े। उषा देवी ने बताया कि सभी वर्गों को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का दवाईयों पर होने वाले खर्च में कमी आयेगी। इस योजना से पूरे प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं तथा जनकल्याणकारी योजना के लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद दिया। सस्ते दामों में दवाईयां खरीदने पहुंचे ऐसे ही एक और व्यक्ति श्री रविन्द्र कुमार ने बताया कि जो दवाई वह एक हजार रुपए में खरीदते थे वही दवाईयां यहाँ मात्र 547 रुपए में ही मिली। यह योजना बड़ा सकारात्मक बदलाव लेकर आया है और संवेदनशील शासन के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *