नवागढ़ ब्यूरो (संजय महीलांग) l नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शनिवार को पथ संचलन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामाया मन्दिर नवागढ़ में ध्वज प्रणाम व बौद्धिक सत्र से हुआ। बैद्धिक में मुख्य रूप से राममुरारी यादव विभाग बैद्धिक प्रमुख, जिला कार्यवाह गंगाधर यादव, अतिथि नेमिराज सोनवानी एवं संघचालक संतोष खुराना उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता विभाग बौद्धिक प्रमुख यादव ने कहा कि संगठन स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें देश भक्ति के लिए प्रेरित करने का काम करता आ रहा है। हिन्दूस्तान वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखता है। भगवान राम हिन्दुओं के आदर्श हैं। सनातन धर्म मे अध्यात्म, गुरु शिष्य की परंपराओं का समावेश है। पथ संचलन शक्ति और साहस का संगम है। स्वयं सेवक वैचारिक क्रांति का प्रतीक है। लक्ष्य साध कर समाज संगठन का कार्य करना है। संघ शिक्षा, धर्म और संस्कृति के माध्यम से सेवा का कार्य करता है। समाज परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन होगी। उसके लिए देश भक्ति और चरित्र निर्माण आवश्यक है।इसके बाद नगर में पथ संचलन किया। महामाया मन्दिर से शुरू हुआ पथ संचलन गौरव पथ के रास्ते चौक होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। पथ संचलन के दौरान संघ के घोष की धुनों पर स्वयं सेवक हाथों में लाठी लिए कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। पथ संचलन का भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, देवादास चतुर्वेदी, सुरेश साहू, टिकम गोस्वामी, विनोद साहू,रमेश निषाद,कुलेश्वर सिन्हा,संतोष देवांगन, रामसागर साहू आदि जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों व रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।पथ संचलन में स्वमेवक के रूप में मिन्टू बिसेन, दयावंत बांधे, प्रवीण दत्त दुबे, गोपेश साहू, ललित साहू, पलास दुबे, रमेश यादव, प्रदीप यादव, रिंकू चौहान आदि शामिल रहे।
- ← नवीन ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष , ग्रामीणों ने कहा गुणवत्ता युक्त हो रहा गौठान निर्माण कार्य
- अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना कैम्प का उद्देश्य →