रायपुर वॉच

Raipur Breking: रायपुर में पैर-मुंह बांधकर अधेड़ महिला की गला घोंटकर हत्या, फोन नहीं उठने पर जब बेटा घर पहुंचा तो मिली लाश, कपड़े से बंधे थे हाथ-पैर

Share this

रायपुर : राजधानी के सुदामानगर टिकरापारा इलाके एक घर में अधेड महिला की हाथ,पैर और मुंह बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के हाथ पैर और मुंह कपडेनुमा रस्सी से बंधे मिलने से पुरा मामला संदिग्ध और गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय शकुंतला यादव अपने पति की मौत के बाद सुदामानगर स्थित अपने निजी मकान में रहती हैं। उनके दो लड़के और एक लड़की है, जिनमें सभी की शादी हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका के बड़े बेटे अजय यादव ने पुलिस को सुचना दी कि मां के घर का दरवाजा खुल नहीं रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से बंद ताले को तुड़वाकर देखा, तो अंदर 55 वर्षीय शकुंतला यादव की बंधी हुई लाश मिली। पुलिस को मौके पर महिला द्वारा विरोध करने के प्रमाण मिले हैं। घर का सामान, सोफे और घर के बिस्तर के कपडे अस्त-व्यस्त थे।

महिला की बेटी की शादी उड़ीसा पुलिस में थानेदार के साथ हुई है, जिसको उसकी मां की संदिग्ध मौत की सूचना रायपुर पुलिस ने दे दी है। वारदात की जगह को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि महिला ने काफी संघर्ष किया होगा। महिला की हत्या में पुलिस को किसी संगे संबंधी के शामिल होने का संदेह है। साथ ही महिला की कदकाठी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे एक से ज्यादा हो सकते हैं।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अभी ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नही है। टिकरापारा पुलिस ने घर को सील कर दिया है। बुधवार को एफएसएल की टीम के साथ दुबारा खोलकर मौके पर पंचनामा कर लाश को मर्चुरी भेजा जाएगा और पूरे घर की तलाशी ली जाएगी। पुलिस ने घर की शुरूआती तलाशी लेने पर किसी तरह की लूट की वारदात होने की जानकारी नहीं सामने आई है। पुलिस के मुताबिक सुबह घर की पूरी तलाशी लेने के बाद कई और तथ्य सामने आने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *