तापस सन्याल/भिलाई : मेडिकल स्टोर (सस्ती दवा दुकान) की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में भिलाई चरोदा क्षेत्र में भिलाई 3 पालिका बाजार एवं जामुल रोड चरोदा में भी सस्ती दवाई दुकान खोली गई। जिसके तहत सभी लोगों को जेनेरिक दवाइयां 60 प्रतिशत से भी कम दर पर उपलब्ध होगी। लंबे समय से यह मांग रही छत्तीसगढ़ प्रदेश में सस्ती दवाओं का जिस और प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन सभी मरीज जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं दवा लेने के लिए असमर्थ हो जाते हैं अर्थात दवा ले नहीं पाते ऐसे लोगों को भी ध्यान में रखकर जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत की मुख्यमंत्री ने भी उद्घाटन के समय यह बोला हार आम जनमानस को संबोधित करते हुए बोला कि यह ब्रांडेड दवाई की तरह ही है और अधिकारियों को भीसचेत किया कि ज्यादा से ज्यादा प्रशासक प्रसारण कीजिएज्यादा से ज्यादा लोग इसकाउपयोग या फायदा ले सके उद्घाटन के समय उपस्थित थे l
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेशभर में 188 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई
