प्रांतीय वॉच

समृद्धि महिला मंडल ने किया रास-गरबा डांडिया का आयोजन

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर। युवा मंडल के सहयोग से समृद्धि महिला मंडल तखतपुर में रास गरबा डांडिया का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास व पार्षद श्रीमती परमजीत हूरा(लवली) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर रास गरबा का शुभारंभ किया गया।नवरात्र पर्व पर समृद्धि महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ माता रानी की स्तुति करने के लिए गरबा किया गया। इसमें रतनपुरिहा कसौधन वैश्य समाज के सम्मानित पदाधिकारी , युवा मंडल और सम्मानीय महिलाएं व नगर के लोगों की उपस्थिति थी। गरबा में सभी वर्गों सहित बालिकाओं और महिलाओं ने सहभागिताओ के साथ बालिकाओं की प्रस्तुति मनमोहक थी। वही वरिष्ठ बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। महिलाओं ने कोरोना के बाद गरबा का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। झूम झूम के माता की स्तुति की और मां से सब ने प्रार्थना कर घर परिवार समाज , देश को सुरक्षित रखे तथा हम पर अपनी कृपा बनाए रखे।
कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंडल का पूर्ण सहयोग रहा। जिसमे अध्यक्ष श्रीमती अंबे गुप्ता, संरक्षक श्रीमती माधवी गुप्ता ने आभार प्रकट किया।उक्त अवसर पर अतिथियों का सचिव श्रीमती नीलम गुप्ता ,उपाध्यक्ष श्रीमती सुरेखा गुप्ता ,कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला गुप्ता कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई व शांतिपूर्ण कार्यक्रम संचालित हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *