संतोष ठाकुर/तखतपुर। नगर के गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड क्रमांक 07, ठाकुर पारा मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओपन रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टुबर दिन रविवार को एक दिवसीय रखा गया है। उक्त प्रतियोगिता मे एंट्री फीस 200 रुपये मात्र व प्रतियोगिता मे पहुंचने का समय सुबह 10:00 बजे, प्रतियोगिता स्थल मे प्रथम चक्र सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगी।उक्त प्रतियोगिता मे प्रवेश सम्बन्धित जानकारी के लिए सहायता मोबाइल नंबर 79 87587905 उपलब्ध है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये नगद, दूसरा पुरस्कार 1000 रुपये, तीसरा पुरस्कार 700 रुपये, चौथा पुरस्कार 500 रुपये, पांचवा पुरस्कार 300 रुपये सहित छठवां से दसवां तक प्रत्येक विजेता को 200 रुपये नगद । अन्य पुरस्कार मे बेेेस्ट गर्ल 101 रुपये , बेस्ट बॉयज 101रुपये साथ ही 3 स्पेशल पुरस्कार है। उक्त जानकारी शिक्षक रामकुमार ठाकुर ने दी।
एक दिवसीय ओपन रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

