प्रांतीय वॉच

बहुजन हिताय के उद्देश्य से हो सामुदायिक भवन का उपयोग : रंजना साहू

Share this
  • विधायक ने किया सोरिद वार्ड में सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन का लोकार्पण

नरेश राखेचा/धमतरी : नगर के सोरिद वार्ड में काली मंदिर के पास विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से संपन्न हुआ। वार्ड वासियों ने सर्वप्रथमअभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किए। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पुजा अर्चना कर विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियो ने लोकार्पण कार्यक्रम में भवन के गेट पर फीता काट कर संपन्न किए। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यह सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन बहुजन हिताय के परम उद्देश्य के साथ बनाया गया, और इसका सदुपयोग भी बहुजन हिताय, जन सुखदायक के लिए करे। जिसमें समस्त वार्ड वासी के साथ आसपास के वार्ड भी अपने सामाजिक, धार्मिक जैसे विभिन्न कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस भवन में आयोजित कर सकते हैं। इस भवन के बन जाने से समुचित सुविधाएं वार्ड वासियों को मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सम्मानीय जिला साहू संघ अध्यक्ष दयाराम साहू ने कहा कि यह भवन जनमानस के लिए एक मिसाल साबित होगा, जिसमें हमारी रीति, नीति, शिक्षा जैसी विभिन्न चर्चाएं इस भवन में सभी बंधु जन कर सकेंगे। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने समस्त वार्ड वासियों को भवन निर्माण के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए बधाई दिये। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, शिवदत्त उपाध्याय, विजय साहू रितेश नेताम, श्यामलाल नेताम, सुशीला तिवारी, जय हिंदुजा, संतराम साहू, नीलू रजक, राम खिलावन कंवर, चंद्रहास बांडे, हीरालाल गजेंद्र, तुलसी राम नेताम, बलराम रजक, परमानंद साहू, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *