क्राइम वॉच

सरकारी दुकान से लोड हो रहा था 91 बोरी PDS चावल, पुलिस ने किया जब्त, दो के खिलाफ केस दर्ज

Share this

भिलाई : भिलाई की स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक पिकअप को 91 बोरी पीडीएस चावल के साथ पकड़ा है। पिकअफ में यह चावल सीधे मां जय भवानी स्व सहायता समूह स्मृतिनगर वार्ड नं. 02 की शासकीय उचित मूल्य दुकान से लोड हो रहा था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों के नाम शिकायत न दर्ज कर सेल्स मैन रानी साहू और पिकअप ड्राइवर विक्की सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने इस दुकान को भी सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर मां जय भवानी स्व सहायता समूह स्मृतिनगर वार्ड नं. 02 के शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने एक पिकअप खड़ा था। कुछ हमाल शासकीय दुकान से चावल की बोरियां निकालकर पिकअप में लोड कर रहे थे। उस समय दुकान में सेल्समैन रानी साहू और शिव शर्मा ही मौजूद थे।

जैसे ही इसकी सूचना स्मृति नगर चौकी पुलिस को हुई, पुलिस टीम वैसे ही मौके पर पहुंची और पीडीएस चावल लोड पिकअप को जब्त कर लिया।। इसके बाद चौकी में दोपहर से लेकर देर शाम ड्रामा चलता रहा। कई बड़े नेता भी अप्रोच लगाने पहुंचे। बाद में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने सेल्समैन रानी साहू और पिकअप ड्राइवर को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ 3 ईएसएस और 7 ईएसएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

बताया जा रहा है कि सेल्समैन रानी साहू बार बार यह कहती रही कि मां जय भवानी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष प्रमिला तांडी है। शिव शर्मा और अध्यक्ष मिलकर स्मृतिनगर वार्ड नं. 02 की शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करते हैं। उन्हीं की पिकअप यहां आई और उन्हीं के कहने पर यह चावल लोड हो रहा है। वहीं ड्राइवर विक्की का कहना था कि वह गाड़ी चलाता है। उसे जहां कहां गया उसने गाड़ी लगा दी। लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और आरोपी बनाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जबकि मुख्य आरोपियों को छोड़ दिया गया।

जिला खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बाद उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा था। जांच में शासकीय चावल को बेचे जाने की बात सामने आई है। इसलिए मां जय भवानी स्व सहायता समूह स्मृतिनगर वार्ड नं. 02 को सस्पेंड कर दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *