देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर वेबिनार का आयोजन

Share this

रायपुर : आज  18 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य एवं विज्ञान शिक्षिका श्रीमती एलिजाबेथ जे मैथ्यू के मार्गदर्शन में ग्लोबल हैंड वाशिंग डे का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य विशेषज्ञ के रूप में नर्सिंग कालेज एम्स रायपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बीनू मैथ्यू , ट्यूटर पी डी दीपक एवं शरून एन वी वेबिनार में उपस्थित रहे | डॉ बीनू मैथ्यू ने बताया कि सभी बच्चों को विशेषकर विद्यालयीन बच्चों को हैंड वॉश के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | हमें कब और क्यों हैंड वॉश करना चाहिए | इसके क्या फायदे हैं | यदि हम हैंड वॉश नहीं करते हैं तो हमें क्या नुकसान हो सकता है | शौचालय से आने के पश्चात एवं भोजन करने से पहले हमें हैंड वॉश अनिवार्य रूप से करना चाहिए | प्रतिदिन नियमित रूप से हैंड वॉश करने की आदत डालकर बच्चों को डायरिया, निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है । हेल्दी जीवन जीने के लिए हमें हैंड वॉश की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए |

वेबिनार के अंत में विशेषज्ञों ने हैंड वॉश से संबंधित बच्चों की जिज्ञासा शांत करते हुए उनके प्रश्नों का जवाब भी दिया | इस वेबिनार में विद्यालय के कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के 100 बच्चे जुड़कर वेबिनार को सफल बनाया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *