कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : गुजराती समाज को दो परिवारों, रायचुरा परिवार और सचदेव परिवार ने डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स देने का प्रस्ताव दिया था। आज यह फ्रीजर समाज में पहुंच चुका है। एक फ्रीजर की कीमत तकरीबन 76000 रु है। यह जानकारी देते हुए गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री अरविंद भानूशाली ने कहा कि करुणा के विपरीत दौर में पुण्य कार्य के लिए हम समाज की ओर से रायचूरा परिवार और सचदेव परिवार का धन्यवाद करते हैं और उनके इस अनुपम योगदान के लिए समाज की ओर से उनका आभार प्रकट करते हैं।
गुजराती समाज के दो परिवार ने डेड बॉडी फ्रीज़र बॉक्स दान में दिया
