बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : राज्य में श्री धन्वंतरी दवा योजना शुरु की जा रही है। इस योजना के तहत 169 शहरों में 188 ऐसे मेडिकल स्टोर्स खोले जाएंगे, जिनमें मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना की शुरुआत 85 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के साथ की जाएगी। शेष दुकानें भी इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जाएंगी।
सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार की ओर से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए जा रहे हैं। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इन दवाई दुकानों में लोगों को 65 से 50% कम दर पर दवाइयां मिलेंगी । सुकमा नगरपालिका द्वारा जिला अस्पताल में जेनेरिक दवा दुकान खोली जा रही हैं। 20 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में श्री धनवंतरी दवा योजना का उद्घाटन किया जायेगा।
श्री धन्वंतरी दवा योजना’ की शुरुआत
को लेकर सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बहुत से प्रभावी कदम उठाए हैं. इसी दिशा में एक और पहल की जा रही है. श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा की दुकानें शुरू की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सस्ती दवाएं सभी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे लोगों पर दवाइयों के बोझ का खर्च कम हो जाएगा.
MRP से आधी कीमत पर मिलेंगी दवाएं
उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सरकार ‘सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर’ (सभी स्वस्थ-सभी सुंदर) की परिकल्पना को साकार करने में सफल होगी. अधिकारियों ने बताया कि सभी दवाएं एमआरपी में 50 प्रतिशत से भी अधिक की छूट के साथ उपलब्ध होंगी. अधिकारियों के मुताबिक श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान संचालकों को दो रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से नगरपालिका द्वारा किराए पर दुकान उपलब्ध कराई जा रही है।