तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : षहर में भी धनवंतरी मेडिकल स्टोर षुरू की जा रही है। 20 अक्टूबर से राज्य भर के 169 नगरीय निकाय क्षेत्रों में 188 ऐसे मेडिकल स्टोर्स खोलें जाएंगे। जिनमें मरीजों को अधिकतर खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिषत से अधिक छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल 20 अक्टूबर को इसकी षुरूआत करनें जा रहे है। डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में करबला चौक में सस्ती दवा दुकान खोलनें के लिए दुकान आवंटित कर दिया गया है। दवा दुकान खुलनें के बाद अगलें चरण में इन दुकानों से होम डिलीवरी की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से जेनेरिक दवाएं बेची जाएगी। इससें ग्राहकों को प्रत्येक दवाईयों में 50 प्रतिषत की छूट मिलेगी। दुकान आवंटित होनें के बाद यहां से 251 दवाईयों के अलावा 27 सर्जिकल आइटम सहित विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध रहेगी। साथ ही लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण हर्बल उत्पाद भी धनवंतरी मेडिकल में उपलब्ध रहेंगे। इन दुकानों में देष की ख्याति प्राप्त फार्मा कंपनियों की जेनरिक दवाईयों की बिक्री की जाएगी। सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेषर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की दवाएं, एंटीबॉयोटिक, सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध रहेंगे।
योजना को लेकर सीएम की यह है परिकल्पना- मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि इस योजना से हम सब्बो स्वस्थ्य-हम जम्मो सुग्घर की परिकल्पना को साकार करनें में सफल होंगे। सीएम ने योजना के बारें में कहा है कि हमारी सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गो तक षासन की योजनाओं का लाभ पहुंचानें अनेक प्रभावी कदम उठाएं है। इसी दिषा में एक और पहल करतें हुए श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स षुरू करनें जा रहे है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानें का प्रयास किया जाएगा। इससें दवाईयों पर होनें वालें खर्च का बोझ कम हो सकेगा।
लेकिन, क्या सभी तरह की दवाईयां छूट के बाद मिलेगी सस्ती?
राज्य सरकार ने योजना के माध्यम से 50 प्रतिषत छूट देनें की बात कही है। लेकिन निविदा षर्तो में निर्धारित 251 जेनरिक दवाओं की कीमत ही तय नहीं की गई है। दुकानदारों को अपनी मर्जी से खुलें बाजार की एमआरपी पर दवाएं खरीदनी होगी। उन दवाओं की एमआरपी पर डिस्काउंट देना होगा। षुगर के मरीजों को दी जानें वाली प्राइमरी दवा मेटफार्मिन दोनों सीएम और पीएम सस्ती दवा दुकानों से बेची जानी है। खुलें बाजार में इस दवा के 10 गोली की कीमत 25 रूपए से लेकर 35 रूपए तक है। 50 प्रतिषत छूट के बाद भी इसे 12.50 रू से लेकर 17.50 रू में मिलती है। जबकि जन औशधि केंद्र में 10 गोली की कीमत 12.38 पैसा रखी गई है।
नियम ऐसे कि दर्द व बुखार की दवाएं भी महंगी मिलेगी- दर्द व बुखार की दवा (एक्लोफिनेक 100 एमजी और पैरासिटामॉल 350 एमजी) पालिका की सस्ती दुकान व पीएम जन औशधि केंद्र से बेची जानी है। पालिका की दुकान पर इसे खुलें बाजार की कीमत 23.10 रू पैसे में 10 टेबलेट खरीद कर बेची जानी है। 50 प्रतिषत छूट के बाद यह 11.55 रू में मिलेगी। जबकि पीएम जन औशधि केंद्र में इस दवा की कीमत 5.70 पैसे रखी गई है। षासन की योजना में दवा महंगी ही मिलेगी।
खुलें बाजार में जेनरिक में भी ब्रांड, कीमत अलग-अलगः दवा बाजार में एक ही दवा अलग-अलग नाम से अलग कीमत पर बेची जा रही है। अब जेनरिक दवाओं में भी ब्रांड नेम आनें लगा है। जन औशधि को छोड़कर बाजार में अलग-अलग कंपनी की जेनरिक दवा की कीमत अलग तय है। एसीडिटी बननें के साथ ही उल्टी होनें पर अमूमन रेबीप्रोजोल और डैम्प्रीडोन टेबलेट दी जाती है। खुलें बाजार में 10 गोली की कीमत 83.15 रू है। 50 प्रतिषत छूट करनें पर यह करीब 41.50 रू की मिलेगी।
करबला चौक में दो दुकानें की गई है आवंटित- सीएमओ देवांगनः नगर पालिका के सीएमओ यमन देवांगन ने बताया कि षासन के आदेष के बाद हमनें षहरी क्षेत्र में करबला चौक की दो दुकानें धनवंतरी मेडिकल स्टोर के लिए आवंटित कर दी है। 20 अक्टूबर से दवा दुकान खुलनें की सूचना मिली है। लेकिन अभी भी स्थिति स्पश्ट नहीं है। षासन के आदेष के बाद दुकान का षुभारंभ कर दिया जाएगा।
फोटो डीजीजी 02 करबला चौक में नगर पालिका ने सस्ती दवाई दुकान के लिए दो दुकानें की है आवंटित।