प्रांतीय वॉच

दो नए वाहन मिलने से नगर पंचायत केशकाल सफाई कर्मचारियों में खुशी

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : नगर पंचायत केशकाल में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए वाहनों की कमी के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता योजनान्तर्गत नगर पंचायत केशकाल के लिए प्रदाय 2 नवीन वाहनों का सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने अध्यक्ष रोशन जमीर खान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारी- कर्मचारीयों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस सम्बंध में नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े ने बताया कि नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व में 2 मिनी टिप्पर, 5 ई रिक्शा, 1 ट्रैक्टर उपयोग में लिया गया था। लेकिन इतने बड़े क्षेत्र में कचरा उठाने एवं साफ सफाई बनाए रखने के लिए वाहनों की कमी होने के चलते कार्य प्रभावित हो रहे थे। ऐसे में 2 नए वाहन मिलने से हमारे सफाईकर्मियों को समय से सफाई कार्यों को पूरा करने में आसानी होगी। साथ ही सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत वर्तमान में 26 महिलाएं एवं 18 बेरोजगार युवको को रोजगार भी मिल रहा है। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, पार्षद गीता ध्रुव, अनिल उसेंडी, सीएमओ नामेश कावड़े समेत नगर पंचायत के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *