नारायणपुर। ड्राइवर से मारपीट मामले में आखिरकार नारायणपुर एसपी की छुट्टी हो गयी है। मुख्यमंत्री ने तत्काल नारायणपुर एसपी को हटाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने बस्तर से लौटने के बाद इस मामले में पूरी जानकारी ली और फिर ट्वीट कर उदय किरण को हटाने की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें।
अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है।
असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2021