नारायणपुर : IPS उदय किरण के ड्राइवर मामले की जांच बस्तर आईजी करेंगे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ” मैने इस प्रकरण पर संज्ञान लिया है, पूरे घटनाक्रम को लेकर मैं जांच करूँगा और जो भी मामला सामने आएगा, उसकी जरूर पतासाजी की जाएगी” दरअसल नारायणपुर SP उदय किरण ने आज अपने ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। आरोप था कि ड्राइवर ने SP की गाड़ी ठीक ढंग से साफ़ नहीं कि, जिससे नाराज होकर SP ने ड्राइवर जयलाल नेताम को पीट दिया। पिटाई की वजह से गंभीर रूप से जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने गंभीर नाराजगी जताई थी, समाज के प्रतिनिधि ने ड्राइवर से मुलाकात की थी, वहीं SP के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
- ← पेड़ से लटका मिला पंचायत सचिव का शव, मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की आशंका, सस्पेंड के बाद मानसिक तनाव में चल रहा था सचिव
- पुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, प्रेमी के साथ घूमने के लिए निकली थी महिला, सभी आरोपी गिरफ्तार →