देश दुनिया वॉच

केरल में बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 21 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की CM पिनराई विजयन से बात

Share this

केरल : भारी बारिश के चलते कहर बरपा हुआ है. राज्य के दो जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राहत और बचाव दल ने रविवार को मलबे से कई शवों को बरामद किया है. राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा कि बचावकर्मियों ने इडुक्की और कोट्टायम जिलों के विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के मलबे से शव बरामद किए हैं. वहीं, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बारिश और भूस्खलन के चलते हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. अधिकारी घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ‘भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराएगी. एनडीआरएफ की टीम पहले ही बचाव अभियान में मदद के लिए भेजी जा चुकी है. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’

इधर, इडुक्की की जिला कलेक्टर शीबा जॉर्ज ने कहा कि पहाड़ी इलाके इडुक्की जिले के कोक्कयार से तीन शव बरामद किए गए. पांच लापता लोगों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि सघन बचाव प्रयासों के बाद कीचड़ में दबे तीन बच्चों के शव बरामद किए गए. ये बच्चे एक-दूसरे को पकड़े हुए पाए गए हैं. केरल में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन नेकोक्कयार और कूट्टिकल का दौरा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में समय पर बचाव अभियान शुरू करने में विफल रही है.

इलाके में सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन बल के साथ ही स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कूट्टीकल और कोक्कायार पंचायत इलाकों में बचाव अभियान शुरू किया, जहां शनिवार से भारी बारिश के साथ कई भूस्खलनों के कारण 12 से अधिक लोग लापता हैं. बचाव प्रयासों के साथ समन्वय करने के लिए कोट्टयम में मौजूद राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि सरकारी एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या मलबे में और लोग फंसे हुए हैं.

हेलीकॉप्टर की ली जा रही है मदद
कोच्चि में नौसेना का एक हेलीकॉप्टर राहत सामग्री के साथ पहले ही बारिश से प्रभावित इलाकों के लिए उड़ान भर चुका है. वायु सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर पहुंच चुके हैं और एक हेलीकॉप्टर को तिरुवनंतपुरम में तैयार रखा गया है. केरल के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों ने बताया कि उत्तर केरल-कर्नाटक के तटों पर पूर्वी मध्य अरब सागर से सटे दक्षिणपूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उन्होंने अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने तथा कुछेक जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोले गएः सीएम पिनरायी विजयन
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोल दिए गए हैं. उन्होंने संबंधित प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शिविरों में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. मंत्री राजन ने बताया है कि इलाके तक जाने वाली सड़कें तबाह हो गई हैं. बड़ी मुश्किलों से पंचायत अध्यक्ष और ग्राम अधिकारी रात में अपने आप वहां पहुंचे. एनडीआरएफ ने सुबह पथानमथित्ता जिले में जलभराव वाले इलाकों में फंसे करीब 80 लोगों को बचाया. एनडीआरएफ ने तलाश, बचाव एवं राहत अभियान के लिए राज्य में 11 टीमों को तैनात किया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *