प्रांतीय वॉच

नवरात्र के पावन पर्व पर बड़ाबाजार दुर्गा पूजा समिति ने कराया माता रानी का जगराता

Share this
  • क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल, निगम महापौर कंचन जायसवाल रही मौजूद, दोनो ने क्षेत्रवासियों को नवरात्र की दी बधाई

चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। श्री-श्री दुर्गा पूजा समिति बड़ाबाजार के द्वारा आयोजित माता रानी का जगराता कार्यक्रम शनिवार की रात्रि प्रशिद्ध कलाकार हीना सिंह, विवेक ताम्रकार, चंदन, अम्बे गुप्ता, सुनील मानिकपुरी के द्वारा माँ दुर्गा की शानदार प्रस्तुति देकर आये हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । समस्त आयोजक समिति को सफल आयोजन हेतु हृदय से धन्यवाद सभी श्रद्धालु को नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ दुर्गे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक ने आये हुए समस्त श्रद्धालुओं को नवरात्र पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी । उन्होंने ने की माँ जगदंबा की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, विधायक डॉ. विनय ने कार्यक्रम के पूर्व स्वयं मंच पर विराजमान होकर माँ की भक्ति की प्रस्तुति देकर सबको बधाई दी।

अगली कड़ी में महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि मैं नगर निगम की प्रथम नागरिक महापौर होने के नाते आप सभी क्षेत्रवासियों के लिए माँ भवानी से सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करती हूं। नवरात्र का पर्व माता शक्ति की उपासना का पर्व है। जहां नारी शक्ति की पहचान, माता दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से क्षेत्रवासी, प्रदेश हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। मां दुर्गा के प्रत्येक रूपों में ममता दया के रूप में अवतार प्रकट हुई है। जहां उनके भक्तों के दुखों को दूर किए तो दूसरी तरफ अत्याचारी असुरों का नाश किए। हमारी शक्ति की पहचान माता भवानी है और उसी शक्ति को आज हम सभी माता स्वरूपा सभी से निवेदन है कि आप भी शक्ति को पहचान अपने कार्यों के प्रति सजग एवं संघर्षशील रहें ।

इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक दीपक पटेल, पार्षद एमआईसी, सोहन खटीक, एल्डरमैन शहाबुद्दीन अंसारी, सुनील, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिमेष सिंह,समिति अध्यक्ष दुर्गा केशरवानी, सचिव सन्नी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रितेश पाण्डेय एवं क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं जनमानस मौजूद रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *