- कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्राचीन शिव मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर सिंगल यूज प्लास्टिक का किया संग्रहण
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (पुरुष इकाई क्र. 125) के स्वयंसेवकों ने कोरिया में शाखा स्थिति प्राचीन शिव मंदिर परिसर की साफ सफाई कर सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क प्रमुख समरेंद्र सिंह, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला संगठक रासेयो प्रो. एम.सी. हिमधर के निर्देशन एवं प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी के संरक्षण और कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डॉ. राम किंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ज्योतिर्मय तिवारी, प्रिंस कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, कुंदन,सौरभ पाण्डेय, और अमन कुमार ने रविवार दिनांक 17 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 35 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण का कार्य संपन्न किया। ज्ञात हो कि कोरिया के शाखा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से कोयलांचल चिरमिरी में विशिष्ट महत्व है, जहां प्रतिदिन लोग आते जाते हैं। ऐसे स्थान का चयन कर रासेयो स्वयंसेवकों ने परिसर में फैले हुए प्लास्टिक के कूड़े, पालीथीन, खाद्य सामग्रियों के फेंके हुए रैपर आदि को बोरे एवं बड़े डिब्बे में एकत्रित किया। स्वयंसेवकों ने बताया कि ऐसा करने से मंदिर परिसर साफ सुथरा दिखाई देने लगा है।