प्रांतीय वॉच

छबिराम पटेल को भारत भूषण सम्मान से किया गया सम्मानित

Share this

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : नेशनल एंटी हरासमेंट फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा, समाज एवं साहित्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने भारतीय नागरिकों से भारत भूषण पुरस्कार एवं सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ मंगवायी गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में प्रधानपाठक के पद पर कार्यरत छबिराम पटेल के द्वारा भी प्रविष्टियाँ भेजी गई थी। भारत सरकार के नीति आयोग,आत्मनिर्भर से सम्बद्ध इस फाउंडेशन के द्वारा गहन परीक्षण के बाद श्री छबिराम पटेल का नाम भारत भूषण सम्मान हेतु चयन कर 17 अक्टूबर रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आदित्य होटल में राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित बॉलीबुड के एक्टर अहमद खान, डायरेक्टर सुनील सोनिया , महाराष्ट्र के वरिष्ठ खेल अधिकारी अमित जी,एनएएचफ़ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर जे के सुब्रमनियन एवं चांसलर डॉक्टर डीके अमराजर के द्वारा उन्हें सम्मान पत्र, ट्राफी व मैडल प्रदान कर भारत भूषण सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया । प्रधानपाठक श्री पटेल को राष्ट्रीय स्तर पर भारत भूषण यह अलंकरण प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ा है। शिक्षा,साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानपाठक श्री छबिराम पटेल को यह भारत भूषण सम्मान प्राप्त होने पर जिले सहित प्रदेश के कई शिक्षकों, समाजसेवी,मित्रों एवं अभिभावकों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। जिनमें खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, संसदीय सचिव द्वय विनोद चंद्रकार, विकास उपाध्याय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला शिक्षाअधिकारी हिमान्शु भारती, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोकगिरी गोस्वामी,पिथौरा बीईओ के के ठाकुर,एबीईओ लीलाधर चौधरी,ओमप्रकाश देवांगन, प्राचार्य अनूप दीक्षित, जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा नाग,नगरपंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *