प्रांतीय वॉच

पत्थलगांव का घटना दुःखद अपराधीयों का सरगनाह कौन सार्वजनिक करें प्रसासन: दयालदास बघेल

Share this

संजय महिलांग/नवागढ़ : छत्तीसगढ़ के जसपुर पत्थलगांव में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अचानक एक लाल गाड़ी ने लोगो के ऊपर तेज रफ्तार में जानबूझकर कर गाड़ी को चढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ और खबर मिली कि गाड़ी में नशे का सामान गांजा भरा हुआ था जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने पत्थलगांव में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और घायलों को शीघ्र स्वस्थ लाभ का कामना करते हुए राज्य सरकार पर तंज कसते हुये कहां की छत्तीसगढ़ में इस तरह का घटना दुःखद है इस तरह के अपराधियों का हौसला छत्तीसगढ़ में बुलंद होना यह राज्य सरकार का सह का नतीजा है पूर्ण शराबबंदी का झूठा वादा कर राज्य में आयी कांग्रेस सरकार के नाकामी का नमूना है कि छत्तीसगढ़ में नशाखोरी चरम पर है ऐसे – ऐसे घटनाओं जिसमें कभी छत्तीसगढ़ की संलिप्तता थी ही नहीं यहाँ के सीधे – साधे किसान,मजदूर,व्यवसायी,नौकरी वाले सब को अपने काम से ही मतलब था इस तरह शान्ति वातावरण वाले प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद से 3 साल में ऐसी – ऐसी घटनाएं हो रहीं है जो सोचनीय है इधर मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल हिंदुओ के अराध्य भगवान श्री राम का विरोध करते है जिसका वीडियो मिलता है ठीक उसी दिन भगवान राम का त्योहार दसहरा के दिन विसर्जन पूजा में सम्मलित लोगो के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जाती है ये कई प्रकार के शंकाये को जन्म देती है और जो दो अपराधी इस घटना में पकड़ाये है उनसे उगलवाया जाए कि इतने बड़े पैमाने में जो गांजा मिला उसका मास्टरमाइंड कौन है वे गांजा कहा से लाये किसके पास छोड़ने जा रहें थे किसके इशारे में काम कर रहें थे और मूल सरगनाह कौन है और प्रदेश के मुख्यमंत्री जो लखीमपुर और दिल्ली में जा के राजनीति कर रहें है और लखीमपुर में दंगा की स्थिति में अपने आलापनाह राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,सोनिया गांधी के सह में जा के लोगो को भड़काने का खेल कर रहें थे सहानुभूति लेने के लिए 50-50 लाख वहाँ के मृतकों के परिजनों को दिया तो अपने प्रदेश में भी अपने आलापनाह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,सोनिया गांधी के इशारे में ही सही सभी को 50-50 लाख और घायलों को 25-25 लाख देंने की घोषणा करें और मृतकों की संख्या स्पष्ट करें मृतकों,और घायलों का संख्या दबाने का खेल न करें राज्य सरकार और अगर लखीमपुर,दिल्ली और उत्तरप्रदेश चुनाव से फुर्सत मिल जाये तो अपने प्रदेश के पत्थलगांव और कवर्धा की स्थिति का जायजा लेने अपने अलापनाओं के साथ पहुचें जिससे प्रदेश की स्थिति से अवगत हो सके

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *